India vs England 1st T20: MS Dhoni's Magical Stumping Made Fans Go Crazy|वनइंडिया हिंदी

2018-07-04 133

In Every match, Cricket Fans Watches Dhoni's Magic whether in batting or behind the wicket. Dhoni is like an Old wine whose taste increases day by day. Dhoni Did Two magical Stumping is worth to watch. Firstly, Dhoni Stumped Out Jonny Bairtsow and then Joe Root became his victim. Here is the video and Watch the great wicketkeeper man show against England.

महेंद्र सिंह धोनी एक ओल्ड वाइन की तरह हैं। उम्र की दहलीज को वह जितना लांघ रहे हैं। धोनी उतने ही बेहतर होते जा रहे हैं। धोनी हर मैच में कुछ ऐसा कर जाते हैं। जिस देख क्रिकेट फैंस के दिल से उनके लिए बस एक ही बात निकलती है- पाजी तुस्सी ग्रेट हो। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में धोनी ने भले ही बल्लेबाजी से अपना जौहर न दिखाया हो। लेकिन, उन्होंने विकेट के पीछे ऐसी चपलता दिखाई जिसे देख इंग्लिश बल्लेबाजों के पसीने छुट गये। यूं कहिये कि धोनी में 4G से भी ज्यादा तेज हैं। और बल्लेबाज एक इंच भी क्रीज से बाहर निकला तो उसका समझो काम तमाम हो गया।